हरिद्वार, सितम्बर 14 -- कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में महापुरुषों की याद को समर्पित 70वीं 101 अखंड पाठ की लड़ी की संपूर्णता पर 21वां महान कीर्तन दरबार और संत समागम आयोजित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में धर्मनगरी सहित अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचे। कीर्तन में हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर बलदेव सिंह, कुलतार सिंह, हरजिंदर सिंह ने शबद कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि महापुरुषों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके उपदेशों को जीवन में उतारना चाहिए। महापुरुष गुरु होते हैं और गुरु का ज्ञान मनुष्य के जीवन को अंधकार से बचाता है। महापुरुषों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर महंत चमकौर सिंह, बाबा सुक्खा सिंह भूरीवाले, बाबा म...