हापुड़, दिसम्बर 19 -- शहर में महापुरूषों की प्रतिमाओं की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं की मरम्मत व सौन्दर्यीकरण कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाधान न होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जहां राकेश त्यागी ने कहा कि अतरपुरा चौराहा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थल काफी समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ हैं। जिसकी कांग्रेसजन कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा हैं। महात्मा गांध...