गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम की टीम ने सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सभी प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर, उनके सेंट्रल वर्ज में लगाए गए पौधों और विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की धुलाई की। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। साथ ही निगम महानगर के सभी 22 चौक चौराहे को नव वर्ष, मकर संक्रांति और गोरखपुर महोत्सव के मद्देनजर रंगीन इलेक्ट्रिक लाइटों से सजा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...