मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार आचार्य महापात्र कल्याण परिषद का 36वां स्थापना दिवस गुरुवार को साहू रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय में मनाया गया। इसमें विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इन्होंने सरकार से मांग की कि जनगणना में महापात्र जाति का नाम दर्ज होना चाहिए। केन्द्र सरकार की ओर से शुरू होनेवाली जनगणना में महापात्र को अलग जाति का दर्जा दिए जाने की मांग की गई। मौके पर सुरेश पांडेय, रोशन झा, राजकुमार झा, विरेन्द्र पांडेय, छोटन झा, संजय झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...