फतेहपुर, जून 10 -- फतेहपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर नहर कालोनी में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज बुलंद करने के साथ ही डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख ने कहा कि खागा तहसील के मोहम्मदपुर गौंती में एसडीएम की मिलीभगत के चलते भू माफियाओं द्वारा किसानों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। जबकि हसवा ब्लाक के सखियांव व अचिंतपुर पिटाई सहित खागा के शोहदमऊ में पानी की टंकी अधूरी होने के कारण लोगो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आम्बापुर-हथगाम संपर्क मार्ग जर्जर होने से आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं, जबकि बुदवन प्रेमनगर में भारी वाहनों के होने वाले प्रवेश के कारण हर समय खतरा मंडराता रहता है। कहा कि खागा तह...