सहरसा, जनवरी 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण मंच के द्वारा स्थानीय नलकूप पूरब बाजार सहरसा में मनाया गया।जिला संयोजक सागर कुमार नन्हें ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारत के इतिहास में एक महान योद्धा और शासक थे। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के आक्रमण का बहादुरी से मुकाबला किया था। महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद किया ।अपने पूरे जीवनकाल में मुगलों से लड़ते रहे। उनका सबसे प्रसिद्ध युद्ध हल्दीघाटी का युद्ध था, जिसमें उन्होंने मुगल सेना को कड़ी टक्कर दी थी। वे एक कुशल योद्धा और शासक थे। मौके पर प्रशांत सिंह राजू,विद्या सिंह राठौर,बिटू गुप्ता, बुल्लू झा,विनीत कुमार,ऋषव झा, मानस मिश्रा, मोनू महाकाल, रोहन सिन्हा गुलशन, मनीष चौपाल,रवि सिंह, गो...