नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से विदेश नीति में आ रहे बदलावों को लेकर कई पूर्व पदाधिकारियों ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। ओबामा के कार्यकाल के दौरान 2013 से 2017 तक अमेरिकी विदेश मंत्री रहे जॉन कैरी ने लगातार देशों को धमकी देने वाली इस नीति के लिए ट्रंप प्रशासन पर तंज कसा है। जॉन ने कहा कि कोई भी महान देश हर समय अल्टीमेटम नहीं देता रहता है। उन्होंने पीएम मोदी और ट्रंप के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। ईटी के वर्ल्ड लीडर फोरम में अपनी बात रखते हुए कैरी ने कहा, "महान राष्ट्र हमेशा लोगों को अल्टीमेटम देकर अपनी महानता का प्रदर्शन नहीं करते। इसके बदले वह वास्तविक कूटनीतिक प्रयास करते हैं, ताकि आम सहमति बनाने और सामान्य कामकाज को करने में मदद मिल सके।" अमेरिका और...