हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस डायमंड का सेवा सप्ताह महान दिवस के साथ संपन्न हुआ। 17 तारीख से शुरू होने वाले सेवा सप्ताह का शनिवार को महान दिवस के सेलिब्रेशन के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ जायंट्स के सभी काउंसलिंग मेंबर के डाइस कॉलिंग के साथ शुरू हुआ। सभी काउंसलिंग मेंबर्स ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया। इसी श्रृंखला में इशिका ने गणेश वंदना की। उसके बाद ग्रुप की सदस्य ईशा और बेटी श्रेष्ठी, दिव्यांशी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक सुंदर सी प्रस्तुति दी। तीनों ही बेटियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कार दिया गया। महान दिवस पर संस्था की तरफ से समाज सेवियों का सम्मान किया गया। जिसमें एनएसएस के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निष्कर्ष गर्ग, सारांश तालीवाल का व सीए प्रतीक अग्रवाल , अनिल अग्रवाल आदि का पटका पहनाकर टोकन देकर...