बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- डीपीबीएस महाविद्यालय व द गुरुकुल स्कूल में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की जयंती पर मैथ्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर नेशनल मैथ्स डे मनाया। सोमवार को डीपीबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो. जीके सिंह के निर्देशन में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई। डा. हरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को रामानुजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सविस्तार जानकारी दी। गुरुदत्त शर्मा ने रामानुजन से जुड़ी प्रसिद्ध गणितीय मैजिक स्क्वायर वर्ग पहेली के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की तार्किकता, रोचकता, व्यवहारिकता से अवगत कराया। डा. शैलेंद्र सिंह ने दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता को सरल उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया। वहीं दूसरी ओर द गुरुकुल में मैथ्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किय...