लातेहार, सितम्बर 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित पानी टंकी के सामने पीएचईडी विभाग के सभागार में अभियंता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के अभियंताओं एवं कर्मियों ने महान अभियंता भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने की तथा संचालन अनुसवेक बृजेश कुमार मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में कार्यपालक अभियंता श्री महतो ने कहा कि अभियंता समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रमुख स्तंभ होते हैं। वे जल, सड़क, भवन, ऊर्जा, संचार और तकनीकी विकास के माध्यम से देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं। विश्वेश्वरैया के जीवन से हमें अनुशासन, मेहनत और नवाचार की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में विभाग के वि...