बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेले की रिपोर्टिंग को लेकर शासन ने कड़ा पत्र जारी किया है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी सीएमओ को पत्र जारी कर कहा है कि मेले की रिपोर्टिंग शाम छह बजे भी निदेशालय को प्रेषित नहीं की जा रही है। इससे संबंधित जो स्पष्टीकरण मांगा जाता है तो उसका जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। रिपोर्ट की समीक्षा मुख्यमंत्री के स्तर से की जाती है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सभी ग्रामीण व शहरी पीएचसी पर किया जा रहा है। इसकी रिपोर्टिंग किसी भी परिस्थिति में शाम पांच बजे तक ऑनलाइन कराए जाने के निर्देश हैं। इसके निर्देश महानिदेशक स्तर से समय-समय पर दिए गए हैं। निदेशालय स्तर पर रिपोर्ट को संकलित करने के दौरान पाया जा रहा है कि शाम छह बजे तक पूर्ण रिपोर्टिंग न...