दरभंगा, मई 27 -- दरभंगा। महानगर युवा राजद की ओर से सोमवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। वे गत 26 मई को बक्सर में हुए हत्याकांड, सूबे में लूटपाट, हत्या और रेप के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। पैदल मार्च पोलो ग्राउंड से चलकर लहेरियासराय टावर पर पहुंचा। यहां बिहार सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में राजद के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व इंडी गठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता महानगर युवा राजद, दरभंगा के अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि बिहार में चहुंओर व्यापारियों, छात्रों, महिलाओं और आम जनों की हत्या हो रही है, लेकिन इस पर रोक नहीं लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी आपराधिक घटना की जवाबदेही नहीं लेती है। राज्यभर में जगह जगह लूट, छिनतई व हत्या की घटनाएं हो रही है लेकिन सरकार मौन ...