सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- नगर निगम महानगरवासियों को निर्बाध और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार नए नलकूपों के निर्माण और पुराने नलकूपों के रिबोर का कार्य करा रहा है। इसी क्रम में छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से महानगर में 50 से अधिक नए नलकूप लगाए गए हैं तथा कई नलकूपों का रिबोर कराया गया है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड 7 में स्वामी रामतीर्थ केंद्र के निदेशक पंडित सर्वेश प्रभाकर के सानिध्य में नारियल फोड़कर 15 एचपी के पंप रिबोर कार्य का शुभारंभ किया। महापौर ने बताया कि गत ढाई वर्षों में महानगर में 31 नए मिनी नलकूप लगवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वार्ड 4 महादेव कॉलोनी, वार्ड 33 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, वार्ड 65 कमेला कॉलोनी, वार्ड 59 चकरोता रोड, वार्ड 29 बेरीबाग रणजीत नगर, वार्ड 7 जाटव नगर नाला पटरी तथा वार्ड 35...