हरिद्वार, सितम्बर 14 -- महानगर कांग्रेस ने मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर करोड़ों रुपयों के घोटाले का अरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। रविवार को देवपुरा चौक पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में बेशकीमती जमीनों को चंद उद्योगपतियों के हवाले कर उत्तराखंड का दोहन कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार को जन सरोकारों से मतलब नहीं है। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, जबकि प्रदेश दैवीय आपदा की मार झेल रहा...