लखनऊ, जनवरी 23 -- विद्युत उपकेंद्र गोयल चौराहा अलीगंज से निर्गत फीडर पर शनिवार को जंफर सही किया जाना है। इसके कारण सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक सेक्टर जे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पुरनिया पावर हाउस से निर्गत लोक सेवा आयोग फीडर एवं पुरनिया फीडर पर जंफर सही किए जाने के कारण सेक्टर डी, जे व एच सहित पुरनिया गांव की आपूर्ति सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र सुभाष पार्क महानगर से निर्गत करामत फीडर पर एलटी केबल डालने और डीटी मीटर लगाए जाएंगे। इसके कारण सुबह 11:00 से शाम 04:00 बजे तक करामात मार्केट, निशातगंज चौराहा, गोपाल पुरवा आदि क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...