कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले से गुजरने वाली महनंदा, कोसी और गंगा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। महनंदा बाढ़ नियंत्रण की 6 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल, दुर्गापुर और रामायणपुर जैसे महत्वपूर्ण गेज स्थलों पर जलस्तर चेतावनी और खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच चुका है। महानंदा झौआ और कुर्सेल में 31.40 मीटर पर महानंदा नदी झौआ और कुर्सेल में 31.40 मीटर, बहरखाल में 31.09 मीटर और आजमनगर में 29.89 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया, जो कि स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। गंगा और बरंडी नदी में वृद्धि गंगा नदी के काढ़ागोला घाट और बरांडी में भी जलस्तर बढ़ने की सूचना है। काढागोला घाट में जलस्तर 30.60 मीटर तक पहुंच चुका है। कोसी नदी पर स्थित कोर्सेला रोड ब्रिज पर भी 30.00 मीटर तक जलस्तर दर्ज किया गया है, जो...