मधेपुरा, अगस्त 26 -- चौसा, निज संवाददाता। घोषई पंचायत के बड़की बढ़ौना के संतमत सत्संग आश्रम में सोमवार को संत महात्माओं की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्य के साथ-साथ नेपाले के संत महात्मा शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के अध्यक्ष प्रमोद भालोटिया ने की। मौके पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि घोषई पंचायत के बड़की बढ़ौना में 14 मार्च 2026 से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 115 वां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन निर्धारित किया जाना काफी गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए महासभा के अधिकारियों के अलावा विशेष रूप से पंचायत घोषई और बड़की बढ़ौना के स...