सहारनपुर, अगस्त 29 -- नुमाइश कैंप स्थित महादेव मंदिर पर धोखाधड़ी व षड़्यंत्र करते हुए अवैध कब्जा करने के मामले में सपा पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर कोतवाली में कोर्ट की मार्फत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पार्षद पर पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। पार्षद का आरोप है कि राजनीतिक षड़्यंत्र के तहत उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। जनता रोड स्थित गोविंद विहार निवासी पर्थ ग्रोवर पुत्र जितेंद्र ग्रोवर के मुताबिक नुमाइश कैंप स्थित महादेव मंदिर का निर्माण उसके बड़े बुजुर्गों और खत्री समाज के लोगों ने मिलकर कराया था और यह निजी संपत्ति नहीं है। इसके प्रबंधन आसाराम कई वर्ष पूर्व लापता हो गए थे। पार्थ ग्रोवर का आरोप है कि उनके स्थान पर आरोपी विक्रम सिंह निवासी पुआंरका, इसके भाई उदय सिंह, राजेश क...