रांची, अगस्त 27 -- रातू, प्रतिनिधि। महादेव टंगरा मंदिर में दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन का अनुष्ठान किया गया। पुरोहित के मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। मंदिर समिति के सदस्यो ने मां दुर्गा से पूजा उत्सव की सफलता और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर महादेव टंगरा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष कुशवाहा शिवचरण मेहता, सचिव सुरेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश भगत, सचिव कुंदन यादव, कोषाध्यक्ष शिव प्रजापति, संरक्षक रामनंदन महतो, रमेशचंद्र महतो, अनूप कुमार, अखिलेश मिश्र, परमदीप, विकास साहू, गोपाल मिश्र, आशीष कुमार, विकेश कुमार शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...