बलरामपुर, जून 15 -- महराजगंज तराई, संवाददाता बरहवा रेंज के लालनगर सिपहिया गांव में 18 महीने पहले तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, जिसे वन विभाग भूल चुका है। महादेव गोंसाई के मजरा हरजनपुरवा में रविवार की भोर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। गांव के लोगों ने पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्राम महादेव गोंसाई के मजरा हरजनपुरवा निवासी हरी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब पांच बजे वह दक्षिण तरफ स्थित अपने खेत में धान की नर्सरी देखने जा रहे थे। तभी खेत के पास तेंदुआ दिखाई पड़ा। वह डर कर शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को खदेड़ा। तेंदुआ खरझार नाले की तरफ भागकर झाड़ियों में छिप गया। ग्रामीण अवधेश मिश्र, राकेश, कृष्णमोहन, हनुमान तिवारी व मुन्ना पांडेय आदि ने रेंजर को जानकारी दी। ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाकर ...