गाजियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत हैं यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कसम खाई है कि अब वह भारतीय जनता पार्टी और इनके नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने यति ने महादेव की शपथ लेते हुए इस बात की घोषणा की। इस्लाम को लेकर अक्सर विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले यति भाजपा और योगी सरकार को भी निशाने पर नहीं लेने से चूकते हैं। यति नरसिंहानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में यति कहते हैं, 'मैं भाई साहब गिरिराज सिंह को साक्षी मानकर, आज अपनी मां और महादेव के सामने शपथ लेता हूं कि कभी इनकी पार्टी और नेताओं को कभी कुछ नहीं कहूंगा। भाई साहब ने आज बहुत डांटा। कहा कि हम आपके क...