बलिया, मई 31 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव स्थित बुढ़िया माई मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय पंचकुंडीय रूद्रमहायज्ञ की कलश यात्रा शुक्रवार को गाजे-बाजे और हाथी घोड़ों के साथ निकली। यात्रा में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश लिए सुबह सात बजे मंदिर परिसर से हर-हर महादेव के जयघोष के साथ निकले, जो शिवपुर, मिड्ढा, करिहरा, बेरुआरबारी स्थित असेगा बाबा मंदिर परिसर स्थित पोखरा से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा और यहां से भोलेनाथ के भक्ति में लीन भजनों पर थिरकते व जयकारा लगाते श्रद्धालु बारंबगिया मोड़ से देल्हुआ, हनुमान मंदिर का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यहां वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया गया। कलश यात्रा में तेज धूप और उमसभरी भीषण गर्मी पर भक्तों का उत्साह भारी नजर आया। लगभग 15 किमी लम्बी कलश यात्रा...