सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य चौराहा पर स्थित महादेवा रोड में बाजार है। इस बाजार की हालत गंदगी, जलजमाव और सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। बारिश में कौन कहे इस गर्मी के दिन में भी कीचड़ और जलजमाव से जीवन नारकीय हो जाता है। वाहनों को जल जमाव के बीच ही आना - जाना पड़ता है। इस रोड पर जल जमाव के कारण गंदगी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। लोगों को आम दिनों मे भी जीना मुहाल हो गया है। इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीवान नगर परिषद क्षेत्र के जेपी चौक हादेवा रोड भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। विशेषकर, सड़क जैसी प्राथमिक आवश्यकता के अभाव ने यहां के लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। यह मोहल्ला नगगर परिषद में शामिल होने के वर्षों बाद भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है। इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 35 पुरानी...