चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- झारखंड के दूसरे बाबा धाम के नाम से मशहूर प्रसिद्ध मंदिर बाबा महादेवशाल के बालक बाबा का आज देहांत हो गया। बालक बाबा काफी लंबे समय से लगभग 14 -15 वर्ष की आयु से लेकर अब तक बाबा महादेवशाल मंदिर परिसर में रहकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते आ रहे थे। उनकी मृत्यु की इस दुखद घटना से पूरे प्रखंड के लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। बाबा को चाहने वालों की तादात काफी संख्या में है । बाबा महादेवशाल आने वाले भक्त पूजा अर्चना के बाद बालक बाबा से अवश्य मिलकर जाते थे। उनको चाहने वाले में बिहार झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि राज्यों के लोग काफी संख्या में थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम बालक बाबा की अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार महादेवशाल में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...