हरिद्वार, जून 12 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की सिद्धिविनायक कॉलोनी, महादेवपुरम में एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित तेजस्वी कुमार ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक वह अपनी बहन से मिलने आया था और 4 जून की रात करीब 11 बजे उसने अपनी ब्लैक एंड एक्सेंट कलर की स्प्लेंडर प्लस बाइक कॉलोनी के बाहर खड़ी की थी। अगली सुबह करीब 6 बजे जब वह उठा तो बाइक गायब मिली। आसपास पूछताछ और खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...