खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया। नगर संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा दलित एवं महादलित टोलों में डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र योजना के तहत लगाए गए शिविर में प्राप्त किए गए आवेदनों के विरुद्ध अब तक 7519 नए राशन कार्ड लाभार्थियों के बीच वितरण किए गए हैं। डीएम नवीन कुमार ने ंमगलवार को क्लेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कहा कि बीते दिनों लगए गए शिविर में 10,448 में से 7,519 आवेदनों का निष्पादन करते हुए अब तक राशन कार्ड तैयार कर लाभार्थियों के बीच बांटेजा चुके हं। इसमें से अलौली प्रखंड में 2,314 व खगड़िया प्रखंड में भी 2,200 राशन कार्ड तैयारकर वितरण किए गए हैं। शेष बचे हुए आवेदनों का भी निष्पादन किया जा रहा है। इधर सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने डीएम नवीन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक के दौरान वंचित वर्गों तक राशन कार्ड, विधवा पेंशन योजना...