बगहा, जून 1 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। महादलित समुदाय के लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसको लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से पंचायतों को महादलित बस्ती में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बगहा दो प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायत क्रमश: बिनवलिया बोदसर, सेमरा कटकूंइया, बेलहवा मदनपुर, देवरिया तरुवनवा, नौरंगिया दरदरी,नयागांव रामपुर,पैकवलिया मर्यादपुर, हरनाटांड, बैरागी सोनबरसा, बलुआ छतरौल, मंगलपुर औसानी,भडछी तथा संतपुर सोहरिया पंचायत के महादलित टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन लेकर निष्पादित किया गया। शिविर में महादलितों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही उनके आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पाद दिलाई गई। शिविर में जाति प्रमाण पत...