मुंगेर, अक्टूबर 11 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 रहमतपुर बासा स्थित मुसहरी टोला में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। एक भी सरकारी चापाकल नहीं है। यहां के लोग नल जल के पानी पर निर्भर है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर पेयजल की किल्लत हो जाती है। सामुदायिक भवन के पास स्थित पानी टंकी पिछले 5 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। टोला के उत्तर किनारे में नाली की व्यवस्था नहीं रहने से हमेशा जलजमाव बना रहता है। टोला के बुजुर्ग सहयोग मांझी ने बताया कि 45 महादलित परिवार यहां रहते हैं। यहां पक्की सड़क एवं नाली नहीं होने से बारिश के मौसम में कच्चा मार्ग कीचड़युक्त हो जाता है। स्ट्रीट लाइट की कमी से वार्ड का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है। मीरा देवी बताया कि नाली नहीं होने से लोग घर में गड्ढा खोदकर पानी जमा करते हैं एवं ब...