सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय के समीप मेसौढा गांव के वार्ड 10 स्थित महादलित टोला में जानेवाली पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जिससे इस टोला के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि महादलित टोला के लोगों को प्रखंड मुख्यालय में स्थापित जल मीनार से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नही हो रही थी। विभाग द्वारा मई माह में पीसीसी सड़क को उखाड़ कर नल-जल का पाईप बिछाया गया और पाईप बिछाने के बाद पीसीसी सड़क को क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़ दिया गया। स्टेट हाई वे तथा पिपराही-बसन्तपट्टी मुख्य सड़क से टोला तक जाने के लिए संकरी गली होकर पीसीसी सङक का निर्माण पंचायत स्तर से हुआ था। किन्तु अब इस क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क होकर आना जाना कष्टप्रद हो गया है। महादलित टोला के निवासी प्रेम बैठा का कहना है कि नल-जल का पाईप बिछाने ...