पटना, जनवरी 24 -- भाकपा माले ने राज्य सरकार से पटना के बैरिया में 16 वर्षीय महादलित छात्रा की जलाकर हत्या करने के मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच एवं स्पीडी ट्रायल से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। 17 जनवरी को यह घटना सामने आई थी। भाकपा माले की छह सदस्यीय टीम ने घटना स्थल पर जाकर विस्तृत जांच-पड़ताल की। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी आपबीती सुनी। टीम पीड़ित छात्रा के गांव अब्दुल्लाहचक पहुंची, जहां उसके माता-पिता और चाचा से मुलाकात की। साथ ही बगल के गांव बैरिया में नाना और मामी से भी बात की। शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह जिला सचिव कामरेड अमर ने घटना की तीखी निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...