मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बसपा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का राजनीतिक दलों के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए उपयोग करने को राष्ट्रपिता का अपमान बताया। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है। भाजपा नेताओं द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पार्टी का झंडा लहराना, उनके हाथों में झंडा थमाना और सिर पर पार्टी की टोपी रखना अत्यंत आपत्तिजनक है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...