बिजनौर, अक्टूबर 3 -- कालागढ़/कादराबाद। वन्यप्राणी सप्ताह के तहत दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाए जाने सहित विभिन्न अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के बताए सिद्धांतों का स्मरण किया गया। विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित आमजन को सेवा, स्वच्छता और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर हाथी कैंप में हाथी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालागढ़ के एसडीओ बिंदर पाल, रेंजर इंद्र सिंह बिष्ट तथा नंद किशोर रूवाली सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। दूसरी ओर कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सोना नदी रेंज के मोरघाटी स्थित कार्यालय ...