रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को सांसद के आवासीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के त्याग, तपस्या और बलिदान का परिणाम है कि हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उनके जैसा सच्चा देशभक्त शायद ही इस देश को फिर मिले। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश का विकास और उत्थान संभव है। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्म...