पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। महात्मा गांधी के डालटनगंज (वर्तमान मेदिनीनगर) आगमन के 99 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही यह ऐतिहासिक अवसर अब शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। महात्मा गांधी 11 जनवरी 1927 को डाल्टनगंज आए थे। इस यात्रा में उनके साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद भी शामिल थे। महात्मा गांधी के डालटनगंज आगमन के शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर ज्ञान विज्ञान समिति सक्रिय हो गई है। इस विषय पर समिति के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव व संचालन शिव शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शताब्दी वर्ष की शुरुआत एक विचार गोष्ठी के माध्यम से की जाएगी। इसी क्रम में 11 जनवरी को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे पांकी रोड स्थित ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएा। गोष्ठी में पलामू...