देहरादून, दिसम्बर 22 -- महात्मा खुशीराम पब्लिक लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम सोसाइटी ने अपना 104 वां स्थापना दिवस सोमवार को गांधी रोड स्थित पुस्तकालय परिसर में सांस्कृतिक संगीत संध्या के साथ मनाया। संगीत संध्या में अरुण भट्ट एवं अंजू पांडे ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला संगत पर रोहित सिंह ने उत्कृष्ट लयबद्ध संगत की। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां साहित्य, संगीत एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आयोजकों ने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों आयोजन में शामिल श्रोताओं एवं सहयोगियों का आभार जताया। संचालन जगदीश बाबला ने किया। इस अवसर पर निर्मल पांडे, विनोद त्रिपाठी, रोहित कोचगवे, रंजना पोखरियाल, दिनेश चंद्र पोखरियाल, जयपाल सिंह, सुकृति आर्य, प...