प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 25 -- दुबई, जापान, नेपाल, भारत, मलेशिया समेत 10 से ज्यादा देशों के 700 लोगों से 1500 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी के मामले में द ग्रेट खली दलीप सिंह राणा की ओर से अभी तक जवाब नहीं आया है। दूसरे नोटिस की समय सीमा इसी सप्ताह हो चुकी है। ऐसे में अब एसआईटी उन्हें तीसरा नोटिस देने की तैयारी कर रही है। उधर, अभिनेता सोनू सूद को एसआईटी अब कानपुर आकर बयान दर्ज कराने पर जोर दे रही है। पुलिस के मुताबिक मेल से अभिनेता ने अपनी बात कह दी पर एसआईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया। एसआईटी के मुताबिक सोनू सूद के खातों से करीब 59 लाख का ट्रांजेक्शन मिला है, जिसका जवाब उन्हें देना है। एसआईटी ने इस मामले में अभिनेता सोनू सूद और खली को ही अब तक नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा है। एसआईटी के मुताबिक अभी तक जितने भी सेलिब्रिटी...