कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महाठग रवींद्र नाथ सोनी की तलाकशुदा पत्नी स्वाती को कोतवाली पुलिस ने नोटिस जारी कर तलब किया है। पुलिस ने 55 सवालों की सूची तैयार की है। स्वाती के खिलाफ बीते वर्ष दिसंबर में एनआरआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। स्वाती पर आरोप है कि उसने पति की ओर से पैसा वापसी की गारंटी ली थी। जांच में जुटी एसआईटी 700 लोगों से 1500 करोड़ रुपये के ठगी के आरोपी रवींद्र की दोनों पत्नियों के शामिल होने का कयास भी लगा रही थी, लेकिन ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा था। इसी बीच 27 दिसंबर 2025 को एनआरआई संदीप पांडे ने एसआईटी से संपर्क किया। उनसे रवींद्र ने 25 लाख दिरहम का निवेश कराया था। निवेश के शुरुआत में ही कंपनी की स्थिति खराब हुई तो संदीप ने पैसा मांगना शुरू किया। इस पर रवींद्र की पत्नी स्वाती ने गारंटी ली कि यदि पत...