हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। बुधवार को घंटे में जैसे ही 12:00 बजे, प्रभु गिरजाघर समेत शहर के सभी चर्चों में खुशी के गीत बज उठे। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित रात्रिकालीन कार्यक्रमों ने शहरवासियों को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। प्रभु गिरजाघर में रात 10 बजे से शुरू हुए विशेष प्रार्थना सत्र में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। इस पर्व की तैयारी रात्रि ठीक 11 बजे प्रभु यीशु का जन्म हुआ उनके जन्म पर गिरजाघर की घंटी बज उठेगी। सभी ईसाई विश्वासी ने क्रिसमस की बधाई दी। क्रिसमस उत्सव समारोह का शुभारंभ रूपांतर महागिरजाघर कैथोलिक आश्रम में देर शाम से ही हो गया था। बिशप आनंद जोजो सर्वप्रथम प्रभु यीशु का जन्म स्थान चरनी को पवित्र जल आशीष किए। इसके बाद पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...