गोड्डा, जनवरी 20 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। यह निशान यात्रा हटिया चौक स्थित ईश्वर दास स्मृति भवन से शुरू होकर गोड्डा स्थित श्याम मंदिर में जाकर समाप्त की जाएगी।"एक निशान श्याम के नाम" के गगनभेदी जयघोष के साथ आरंभ हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे पूरा नगर श्याम बाबा की भक्ति में डूब गया।निशान यात्रा में श्रद्धालु हाथों में रंग-बिरंगे निशान लिए बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और शंखनाद से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।मारवाड़ी युवा मंच के...