गोड्डा, अक्टूबर 12 -- महागामा, एक प्रतिनिधि। महागामा प्रखंड मुख्यालय के बसुआ चौक स्थित तांत्रिक काली मंदिर प्रांगण में आगामी काली पूजा एवं मेला आयोजन को लेकर मंदिर मेला समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के संस्थापक सुशील चौबे ने की। बैठक में समिति के सदस्यों ने इस वर्ष मेला को भव्य रूप से आयोजित करने पर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि काली पूजा 20 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे संपन्न होगी। इसके पश्चात 21 अक्टूबर को छाग बलि दी जाएगी तथा 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा। 22 अक्टूबर को हरिनाम संकीर्तन का समापन, हवन, कन्या भोजन एवं संध्या 5 बजे प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।समिति ने बताया कि इस वर्ष मेला को और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सतीश झा, अनंत लाल यादव, श्रीनाथ सिंह, सुदाम ...