आगरा, अगस्त 29 -- छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति ने त्रिशूलाकार तिलक, लाल श्रृंगार और स्वर्णाभूषण धारण कर भक्तों को दिव्य दर्शन दिए। मंदिर परिसर फूलों और विद्युत सजावट से सुसज्जित रहा। लाल आभा में महागणपति के दर्शन कर भक्त भाव-विभोर हुए। दिनभर शहर और आसपास से श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। 10 दिन चलने वाले उत्सव में प्रतिदिन विशेष श्रृंगार हो रहा है। शनिवार को महागणपति श्वेत श्रृंगार धारण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...