पटना, अक्टूबर 22 -- बिहार चुनाव में अब पहले चरण की वोटिंग में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। लेकिन अब तक महागठबंधन में सीटों की गुत्थी पूरी तरह से नहीं सुलझी है। सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में इस कदर टशन है कि बिहार की कई विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों ने एक-दूसरे के प्रत्याशियों को दंगल में उतार दिया है। सतह पर आ चुकी महागठबंधन की इस कलह के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डैमेज कंट्रोल करेंगे। कांग्रेस के वरीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत बुधवार को पटना आ रहे हैं। वो महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहयोगियों से भी बात करेंगे। पटना में उनकी मुलाकात महागठबंधन समन्वयक तेजस्वी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से हो सकती है। 23 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से साझा प्रेसवार्ता कर मीडिया को चुनाव की अगली रणनीति की जानकारी ...