पटना, सितम्बर 5 -- भाकपा के 8 से 12 सितंबर तक पटना में होने वाले 25वें बिहार राज्य सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी। कोशिश होगी कि महागठबंधन में पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलें। शुक्रवार को जारी बयान में पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि महागठबंधन में 2020 के बिहार चुनाव में भाकपा को सम्मानजनक सीटें नहीं मिली थी। इसलिए इस बार सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए और इसके लिए सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि छह सितंबर को पार्टी के जिला सम्मेलन का दौर खत्म हो जाएगा। राज्य सम्मेलन को लेकर पटना में प्रचार-प्रसार शुरू है। पार्टी की शाखा से लेकर जिला सम्मेलन तक में बिहार चुनाव पर चर्चा हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की और आरोप लगाया कि श्रमिक वर्ग, किसान, असंगठित क्षेत्र के मजदू...