बेगूसराय, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर घटक दलों के बीच सहमति नहीं बनने के बाद फ्रेंडली फाइट वाली स्थिति बन गई है। बेगूसराय की बछवाड़ा विधानसभा सीट पर वाम दल सीपीआई और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे। कांग्रेस ने यूथ प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास को बछवाड़ा से टिकट दिया है। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) पहले ही इस सीट से अवधेश राय को सिंबल दे चुकी है और वे गुरुवार को नामांकन भी करने वाले हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा होने से पहले ही पार्टियों ने अपने स्तर पर कैंडिडेट की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया। राजद, सीपीआई माले से तो कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन भी कर दिया। नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगने के बाद प...