पटना, जून 11 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंसूबे पर ग्रहण लग गया है। तेजस्वी यादव छटपटाहट में हैं कि उन्हें महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाय, लेकिन घटक दलों के नेता इसके लिए तैयार नहीं है। श्री मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में एक तरफ सीट शेयरिंग पर घमासान मचा है तो दूसरी ओर सीएम और डिप्टी सीएम की फेस को लेकर दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...