खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नगर परिषद के वार्ड संख्या-32 में माई बहिन मान योजना, गारंटी घोषणा से जुड़ने के लिए लाभार्थी महिलाओं का पंजीकरण सोमवार को कांग्रेस द्वारा करवाया गया। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी घोषणा 25 सौ प्रतिमाह महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरण करेगी। यह राशि आपके न्यूनतम आवश्यकता को पू्त्तित करेगी। महागठबंधन महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सभी वार्डों में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर कई महिलाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...