मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। महागठबंधन द्वारा बुधवार को आहूत चक्का जाम को मुंगेर में असफल बताते हुए जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेन्दु राय ने कहा कि मुंगेर की जनता से इसे पूरी तरह नकार दिया है। कुछ छुटभैये नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के अलावा चक्का जाम पूरी तरह फ्लॉप रहा। महागठबंधन द्वारा बंदी का एलान पूरी तरह स्वार्थ की राजनीति के तहत किया गया था। इसमें जनता के हित से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं था। सिर्फ सड़कों पर काम के लिए निकले लोगों को अपने राजनीतिक गुडों द्वारा डराने का प्रयास किया गया। जिसका विभिन्न जगहों पर आम जनता द्वारा विरोध किया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सूझ बुझ से आम नागरिकों को कोई परेशानी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...