हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 14 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूर्व सैनिक आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही हर जिले में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। शनिवार को प्रदेश राजद कार्यालय में भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित सम्मेलन में तेजस्वी ने कहा कि सैनिकों के कारण ही देशवासी चैन की नींद सोते हैं। लेकिन पूर्व सैनिकों की बात सही तरीके से नहीं सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भूतपूर्व सैनिक एकजुट रहें। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। इस सरकार का जाना तय है। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने की। कार्यक्रम में डॉ. रामचन्द्र पूर्वे,‌ डॉ. तनवीर हसन, चितरंजन गगन को सम्मानित कि...