लखीसराय, जून 16 -- चानन, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन नेताओं की संयुक्त बैठक कन्या हाई स्कूल मननपुर बाजार में राजद प्रखंड अध्यक्ष कामो यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई। जिसका संचालन वीआईपी नेता वकील बिंद द्वारा की गई। बैठक में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद के युवराज तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए हमलोगों को संकल्प लेना होगा। इस बार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है। पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्त्ता बूथ स्तर पर अभी से सक्रिय हो जाए। ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिचित हो और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बने। मतदाता सूची में समर्थकों का नाम नहीं छुटे, इसका विशेष ध्यान रखें। बिहार की जनता मुख्यमंत्री से उब...