पटना, अक्टूबर 23 -- बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस हलचल के बीच आज पटना में महागठबंधन की एक अहम प्रेस वार्ता होनी है। लेकिन प्रेस वार्ता से पहले कार्यक्रम स्थल पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए इस पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीर लगी है। इस पोस्टर पर 'चलो बिहार बिहार बदलें' लिखा गया है। पटना के होटल मौर्या में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर लगा पोस्टर चर्चा में है। इस बार बिहार चुनाव में महागठबंधन में आपसी मतभेदों की काफी चर्चा है। महागठबंधन में करीब 13 सीटों पर रार अब भी बरकरार है और स्थिति यह है कि महागठबंधन में शामिल घटक दल के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। महागठबंधन में खासकर राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी की स्थिति है। इसी स्थि...